Sade Sati: शनि की साढे साती दूर करने के अचूक उपाय

शनि की साढ़ेसाती के नाम से ही हर कोई अनिष्ट की आशंका से डर जाता है, परंतु यह सही नहीं है। आपकी जन्म कुंडली में शनि देव किस घर में विराजमान है और वो मित्र राशि मैं है या शत्रु राशि मैं है, उनके साथ अगर कोई ग्रह भी उसी घर मैं है उनसे शनिदेव का संबंध मित्र या शत्रु का है, यह भी साथ में देखा जाता है।

Shani Dev Sade Sati Image – Shani Maharaj ka Prabhav aur Upay


इसके अतिरिक्त शनिदेव की दृष्टि आपकी कुंडली के किस भाव पर पड़ रही है और किस ग्रह की दृष्टि शनिदेव पर पड़ रही है। इस के अतिरिक्त वर्तमान में आपकी किस ग्रह की महादशा या अंतर्दशा चल रही है, इन सब बातो को भी ध्यान में रखकर शनि की साढ़ेसाती का विश्लेषण किया जाता है।

अगर आपके ऊपर इस समय शनिदेव की साढ़ेसाती या ढैया चल रहा है और आप आर्थिक तंगी, बीमारी या किसी किस्म की परेशानी का अनुभव कर रहे है तो शनिदेव की साढ़ेसाती को दूर करने के कुछ सरल उपाय नीचे दिए गए है, आप उन्हें आजमा के देखिए, निश्चित ही आप राहत का अनुभव करेंगे।

शनि की साढ़ेसाती दूर करने के उपाय

1.काले घोड़े की नाल की अंगूठी बनवा कर शनिवार को धारण करें अथवा पुरानी नाव की कील की अंगूठी भी धारण कर सकते है।

2. शनिवार के दिन रोटी पर सरसो का तेल चुपड़ कर काले कुत्ते को खिलाए।

3. काले चने या बेसन की बनी वस्तुएं गरीबों को खिलाए।

4. काला कम्बल या जूते शनिवार के दिन किसी गरीब को दान मैं दे।

5.शनिवार के दिन किसी सफाई कर्मी को कुछ पैसे या यथा शक्ति जो भी आप की श्रद्धा हो वो करें जैसे उसे चाय पिला सकते है या खाना खिला सकते है और भूल कर भी किसी सफाई कर्मी का अपमान कदापि न करे।

6.किसी योग्य ज्योतिषी की सलाह से नीलम या इसका उपरत्न नीली धारण करे। इसे धारण करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से जानकारी अवश्य ले ले कि ये रत्न या उपरत्न आपको डालना है या नही।

शनिदेव न्याय के देवता है और ऐसा विश्वास रखियेगा की आप के साथ कुछ भी गलत नही होगा।

Disclaimer- इस लेख में वर्णित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों, मान्यताओं और पंचांग से ये जानकारी एकत्रित कर के आप तक पहुंचाई गई है। उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझ कर ही ले। कृप्या ये जानकारी उपयोग में लाने से पहले अपने विश्वस्त जानकार से सलाह ले लेवें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी उपयोग की उपयोगकर्ता की स्वयं की ही होगी।

यह भी पढ़ें - 

शनिदेव चालीसा 

आपका लक्की नंबर कौन सा है?

लाल किताब कर्ज मुक्ति के चमत्कारी उपाय

पितृदोष निवारण के साधारण उपाय  

सोलह सोमवार व्रत कथा आरती 

एकादशी लिस्ट 2023 

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा